Kaushambi News : यातायात माह पर सीओ ने हेलमेट का किया वितरण

हेलमेट पहनकर ही वाहन को चलाइये, साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले दूसरे लोगों को भी जागरूक करिये। यह बातें मंगलवार को पश्चिम शरीरा बस स्टैंड चौराहे पर यातायात माह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह ने उन बीस दो पहिया वाहन चालकों से कहीं, जिन्हें कार्यक्रम पर चंद्रौल मोटर्स और पुलिस की ओर से हेलमेट वितरित किया गया।क्षेत्राधिकारी ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद वाहन चालकों तथा स्थानीय लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को कम करने तथा लोगों में यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से पूरे नवंबर में यातायात माह चलाया जाता है।
इस दौरान बताया कि अनाधिकृत रूप से लगे लाल/नीली फ्लेसर बत्ती के विरुद्ध, वाहनों पर लगे अनाधिकृत रूप से हूटर्स, सायरन/ प्रेशर हार्न, काली फिल्म को हटाया जायेगा। बिना डीएल के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। बिना पेपर के वाहन चलाने वालों के साथ यातायात नियम- संकेतों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।इस दौरान थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय,आयोजक अनिल सिंह,आकाश मिश्र,राघव सिंह,लवलेश लोधी,संदीप शर्मा सहित मौजूद रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






