दीपावली मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु रामघाट में हुई UP एवं MP के अधिकारियों की बैठक

अक्टूबर 22, 2024 - 16:16
 0  20
दीपावली मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु रामघाट में हुई UP एवं MP के अधिकारियों की बैठक

जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जी एन, जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश अनुराग वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना मध्य प्रदेश आशुतोष गुप्ता की उपस्थिति में दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक खोया पाया केंद्र रामघाट के सभागार में संपन्न हुई।

 बैठक में चित्रकूट उत्तर प्रदेश तथा सतना मध्य प्रदेश के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, डायवर्जन मार्ग आदि विभिन्न बिंदुओं की जानकारी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के संबंधित अधिकारियों से की।

जिलाधिकारी चित्रकूट ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट तथा पूरे परिक्रमा मार्ग सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से कराई जाए उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्मोही अखाड़ा के पास जो पुलिया का निर्माण हो रहा है उसको तत्काल कराया जाए तथा चितरा गोकुलपुर के पास जो अंतर राज्यीय गेट का निर्माण हो रहा है उस गेट का कार्य भी दीपावली मेला के पहले पूर्ण कराया जाए ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

जिलाधिकारी सतना मध्य प्रदेश ने दोनों जिलों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दीपावली मेला को संपन्न कराए उत्तर प्रदेश की तरफ से जो चितरा गोकुलपुर वाला रोड है उस तरफ कोई भी वाहन न आने पाए उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के मेला कंट्रोल रूम स्थापित कराया जाए जिनकी कनेक्टिविटी एक दूसरे से कराई जाए और वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए ताकि दोनों तरफ की सूचनाओं एवं भीड़भाड़ को देखते हुए आदान-प्रदान होता रहे।

तत्पश्चात जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें उन्होंने चितरा गोकुलपुर बॉर्डर, पीली कोठी तिराहा, प्रमुख द्वार कामतानाथ जी में व्यवस्थाओं को देखा तथा भगवान कामतानाथ जी के दर्शन एवं पूजा अर्चन भी किया।

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने पीली कोठी तिराहा का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस सड़क पर मध्य प्रदेश की तरफ से कोई भी वाहन न आने दिया जाए ताकि यह रोड जाम ना हो जिलाधिकारी सतना ने सीएमओ नयागांव को निर्देश दिए की साफ सफाई अच्छी ढंग से कराया जाए मेला से पहले पीली कोठी वाली रोड में मोरंम मिट्टी से दोनों तरफ सड़क की भराई भी कराई जाए ताकि आने वाले तीर्थयार्थियों को कोई असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक सतना ने कहा कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के परिक्रमा क्षेत्र में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए जो तीर्थयात्री नारियल तोड़ते हैं व अगरबत्ती जलाते हैं उनके लिए जगह भी चिन्हित की जाए तथा दोनों तरफ के अधिकारी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए शासन के निर्देशों के अनुसार दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व चित्रकूट उमेश चंद्र निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मझगवां सतना मध्य प्रदेश जेके वर्मा, एसडीओपी मध्य प्रदेश रोहित राठौर, सीएमओ नयागांव विशाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के मौजूद रहे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।