Bargadh Rape Case : आईजी प्रयागराज रेंज और डीआईजी बांदा रेंज ने किया घटना स्थल का दौरा , एसपी को दिए घटना के जल्द अनावरण के निर्देश
आईजी प्रयागराज जोन एवं डीआईजी रेंज बांदा द्वारा थाना बरगढ़ अन्तर्गत बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का निरीक्षण घटना स्थल किया गया तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को तत्काल घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा बरगढ़ थाना अन्तर्गत बालिका के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनसान जंगल में की गयी दुष्कर्म की घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह,क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फजद अली के अलावा एसओजी प्रभारी भी मौजूद रहे है।
दोनों अधिकारियों द्वारा घटना के अनावरण हेतु लगायी गयी सभी टीमों को अपेक्षित निर्देश देते हुए कस्बा बरगढ़ के सीसीटीबी कैमरो की फुटेज, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस,परम्परागत पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिरी के माध्यम से घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये और इस कार्यवाही में विभिन्न थानों से लगायी गयी टीमों के अतिरिक्त एसओजी,फील्ड यूनिट,सर्विलांस सेल को अलग से निर्देश दिये गये और घटना के शीघ्र अनावरण हेतु जोर दिया गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?