Chitrakoot News : डीएम चित्रकूट के प्लान - X की क्यों हो रही तारीफ ?
जिलाधिकारी चित्रकूट अपने सकारात्मक प्रयासों के चलते इन दिनों बेहद चर्चा में है ।
चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन का एक कार्य बेहद काबिलेतारीफ है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इन दिनों देश के आकांक्षी जिले चित्रकूट में चर्चा का विषय बना हुआ है । ग्रामीण अंचलों में अब ये बात होने लगी है की अगर आप किसी भी समस्या से पीड़ित है तो आप एक बार ट्वीट करके देखिए , डीएम साहेब का उत्तर जरूर आएगा । जी हां ये बातें इसलिए अचानक से तेज हो गई हैं क्योंकि इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जिलाधिकारी चित्रकूट का हैंडल बेहद सक्रिय है ।
इस समय DM Chitrakoot के X हैंडल पर 30.9 हजार फालोवर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर समस्यायों की बाढ़ सी आ गई है । हर दिन सैकड़ों की संख्या में जनसमस्याएं DM Chitrakoot के X हैंडल पर टैग हो रही हैं । सबसे मुख्य बात ये है की लगातार हार समस्या पर डीएम चित्रकूट के हैंडल द्वारा उत्तर दिया जा रहा है और शिकायत से संबंधित उक्त विभाग से 24 घंटे के अंदर जानकारी लेकर शिकायतकर्ता तक पहुंचाया जा रहा है ।
चित्रकूट के हर इलाके में जिलाधिकारी चित्रकूट के इस सकारात्मक प्रयास की तारीफ हो रही है । कुछ ग्रामीणों का यह कहना है की यह प्रयास बहुत अच्छा है बस अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कुछ मामलों में घर बैठे रिपोर्ट लगा दी जाती हैं जिनका अवलोकन जिलाधिकारी जरूर करवाएं । बाकी घर बैठे उनकी पुरानी से पुरानी जटिल समस्या का हल हो रहा है ।
कुछ ग्रामीणों ने ग्राउंड जीरो से बातचीत में बताया की अगर समस्या का हल नही भी हो पा रहा है तो उससे जुड़ी जानकारी अवश्य जांच रिपोर्ट के माध्यम से हमें प्राप्त हो रही है । आपको बता दें चित्रकूट जनपद देश का आकांक्षी जिला है और इस जिले में जिलाधिकारी के प्रयास ने एक बार फिर लोगों की उम्मीदें जगा दी हैं और सरकार पर उनका विश्वास धीरे धीरे बढ़ने लगा है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?