ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की अगुवाई में रविवार को एकत्रित हुए सैकड़ों ब्राह्मणों ने एसपी ऑफिस में किया विरोध प्रदर्शन। संगठन की तहरीर पर कर्वी कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
खबर जनपद चित्रकूट मुख्यालय से है जहां आज ब्राह्मण संगठनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया । गौरतलब हो कि विगत दिनों जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने ब्राह्मण बेटियों के विरुद्ध फेसबुक में एक पोस्ट कर हंगामा खड़ा कर दिया जिसमें मीरा भारती द्वारा पोस्ट करते हुए यह लिखा गया की "जाति-पात की करो विदाई ब्राह्मण बेटी चमार की लुगाई" जिसको लेकर तमाम ब्राह्मण संगठनों ने आपत्ति जताई । रविवार को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट कार्यालय पहुंचकर क्षेत्राधिकारी राजकमल को गिरफ्तारी हेतु ब्राह्मण संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर ज्ञापन सौपा ।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने कहा कि हमारी बहन बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर जिला प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो ब्राह्मण एकता परिषद सड़कों पर उतरेगी और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। वहीं ब्राह्मण नेता विशाल मिश्रा ने कहा कि मीरा भारती द्वारा दिया गया बयान ब्राह्मण समुदाय के लिए बेहद निंदनीय है ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण है जिनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर मीरा भारती के ऊपर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो ब्राह्मण सड़कों पर उतरेगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला महामंत्री शिव प्रकाश पांडे ने कहा कि मीरा भारती स्वयं महिला है और ब्राह्मण समुदाय की बेटियों के खिलाफ ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हैं संबंधित आरोपी जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिसके ऊपर प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ गंभीर कार्रवाई करें अन्यथा अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार चित्रकूट का स्थानीय प्रशासन होगा।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की तहरीर पर उक्त जिला पंचायत सदस्य के ऊपर कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारों की मानें तो जल्द ही उक्त केस में गिरफ्तारी भी हो सकती है । वहीं जानकारी के अनुसार सोमवार को भी कई संगठन इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?