तिरुपति मंदिर में जानवरों की चर्बी वाले लड्डुओं का विवाद पहुंचा अयोध्या

सितम्बर 21, 2024 - 17:33
 0  20
तिरुपति मंदिर में जानवरों की चर्बी वाले लड्डुओं का विवाद पहुंचा अयोध्या

राम मंदिर में भी आए थे तिरुपति के जानवरों की चर्बी वाले लड्डू,अयोध्या में मचा हड़कंप

अयोध्या। दुनिया में प्रसिद्ध और आस्था के सबसे बड़े केंद्रों में से एक तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली के‌ तेल की मिलावट संबंधित रिपोर्ट के बाद रामनगरी अयोध्या में भी हड़कंप मच गया है।दावा यह भी किया जा रहा है कि तिरुपति के लड्डू राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी आया था। यही नहीं हनुमानगढ़ी में भी लड्डू चढ़ाने की धार्मिक परंपरा है।इस सब के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इंतजार करने की बात तो कही है,लेकिन इस पर कोई भी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

 बता दें कि आंध्र प्रदेश में देश के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में एक तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट का सनसनीखेज आरोप तेलुगु देशम पार्टी ने लगाया है। टीडीपी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार यानी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसी के कार्यकाल के दौरान यह मिलावट की गई।इस विवाद की तपिश रामनगरी अयोध्या में भी महसूस की जा रही है।

इसका सबसे बड़ा कारण इस बात का सामने आना है कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान तिरुपति लड्डू आया था। इस विवाद को लेकर राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कितने लड्डू आए थे यह तो हमको नहीं पता ट्रस्ट को पता होगा,लेकिन जो भी लड्डू आया उसका प्रसाद बंटा,जो अब पता चल रहा है वह बहुत ही दूषित रहा।यह एक खतरनाक षड्यंत्र है।

 राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के बयान के बाद रामनगरी अयोध्या में भी तिरुपति लडडू को लेकर जांच की मांग उठी है।हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिरों से आवाज उठी तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।हालांकि उन्होंने जांच रिपोर्ट के इंतजार की बात कही है और कहा है कि श्री राम मंदिर में तो केवल इलायची दाना ही प्रसाद के रूप में बंटता है और उन्होंने तिरुपति विवाद को लेकर किसी भी तरह की सीधी प्रतिक्रिया देने से यह कहते इनकार किया कि इससे श्री राम मंदिर का कोई लेना-देना नहीं है।

 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हमसे कोई संबंध नहीं, हम तो इलायची दाना देते हैं। मैं तो अपने जीवन में कभी 1981 में तिरुपति गया था और इतनी दूर बैठकर मैं इसलिए टिप्पणी कर दूं कि सोशल मीडिया और मीडिया में आ रहा है यह मेरे लिए उचित नहीं है। चंपत राय ने कहा कि लड्डू बनाने का कॉन्ट्रैक्ट किसे दिया गया था,घी कहां से आया,मेरा टिप्पणी करना,मेरी ही गरिमा के विरुद्ध है। आरोप प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहिए, जांच होने दीजिए।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।