डीएम की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के सम्बन्ध में हुई बैठक
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने की संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष वार जनपद के (एन एच) राष्ट्रीय राजमार्ग, (एमडीआर) मेजर डिस्टिक रोड, (ओडीआर) अदर डिस्टिक रोड की संबंध में जानकारी लेते हुए कहां जो अवशेष बचा है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराए।
उन्होंने जिले में गढ्ढा मुक्ति किस प्रकार डिवाइड कर कार्य कराते हैं जानकारी लिए, जिस पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ने बताया कि सड़क को हम लोग ब्लॉक वाइज कार्य योजना बनाकर करते हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्ति कराए एवं जनपद के जिलाधिकारी सड़कों का निरीक्षण कर अवगत कराएंगे उसी क्रम में जनपद में गड्ढा मुक्त होनी चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।
उन्होंने कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री जी का आकांक्षात्मक जनपद है श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड संतोष कुमार सिंह सहित सहायक अभियंता उपस्थित थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?