भाजपा नेता ने लगाया पूर्व विधायक पर धमकी देने का आरोप !
पूर्व भाजपा विधायक आनंद शुक्ला का कहना था कि उन्होंने मजाक में पंकज को फोन किया था और उन्होंने इसका गलत मतलब निकाल लिया।
चित्रकूट जिले में भाजपा के अंदर मचा सियासी गृहयुद्ध , कौन है जिम्मेदार ?
पूर्व विधायक ने आरोप को नकारा क्या जिलाध्यक्ष सीट के लिए हो रहा घमासान ?
क्या भाजपा के अंदर "डिवाइड एंड रुल" की पॉलिसी पर चल रहा काम ?
भाजपा नेताओं के बीच चल रहे शीत युद्ध के तार क्या लोकसभा चुनावों से जुड़े हुए ?
जिले के एक अखबार ने किया पूरे मामले का खुलासा जिले के दो कद्दावर भाजपाइयों के बीच मोबाइल में हुई बातचीत राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन गई। चित्रकूट के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक कोआपरेटिव बैंक के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मानिकपुर के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने उनको फोन पर देख लेने की धमकी दी। बताया कि इसकी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक को दी है। उधर, आनंद का कहना था कि उन्होंने मजाक में पंकज को फोन किया था और उन्होंने इसका गलत मतलब निकाल लिया।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की सुबह पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने उनको फोन किया। आपसी अभिवादन होने के बाद पूर्व विधायक ने उनसे कहा कि समय मेरा भी आएगा, तब आपको बताएंगे। पंकज के अनुसार, जब उन्होंने उनसे पूछा कि क्या हुआ तो आनंद ने कहा कि मौका मिलेगा, तब बताऊंगा। इस पर उन्होंने कहा कि धमकी न दीजिए तो पूर्व विधायक बोले कि समय आने पर देख लेंगे। उधर, पूर्व विधायक का कहना था कि पंकज से उन्होंने मजाक किया था। उनको एक काम कहा था, जो अभी हुआ नहीं है। इस पर उनको कहा था कि आपने जो किया है, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने बताया कि कुछ ही सेकंड की बात क हुई है और इसमें उन्होंने कोई ऐसी बात नहीं की।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?