MP : उमा भारती के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

दिसम्बर 26, 2024 - 22:00
 0  13
MP : उमा भारती के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सौजन्य भेंट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के श्यामला हिल्स स्थित निवास पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री उमा भारती ने कहा कि बुंदेलखंड अंचल की तस्वीर बदलने वाली विश्व की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन बेतवा परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। इस परियोजना की मंजूरी कई वर्ष से लंबित थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रयासों से यह संभव हुआ है। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण परियोजना है। बाढ़ और सूखा दोनों अपने तरह की समस्याएं हैं। विभिन्न क्षेत्रों में यह समस्याएं उत्पन्न होती हैं और इन दोनों समस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण उपाय नदी जोड़ो परियोजना है। यह सामान्य परियोजना न होकर अर्थव्यवस्था को बदलने वाली परियोजना है। विश्व में यह अनूठा प्रयास है।

 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी का सपना मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के प्रयासों से साकार होगा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री श्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का अंग वस्त्र द्वारा स्वागत और सम्मान किया। पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉ यादव के निवास जाकर ही उन्हें केन बेतवा परियोजना का भूमि पूजन होने पर धन्यवाद देना चाहती थीं लेकिन मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विनम्रता पूर्वक कहा कि मैं आपसे भेंट करने आ रहा हूं। बुंदेलखंड अंचल और संपूर्ण प्रदेश की समृद्धि की दृष्टि से केन बेतवा परियोजना की शुरुआत से उन्हें हृदय से प्रसन्नता हुई है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।