अब गर्मियों में भी रानीपुर टाइगर रिजर्व के जीव जंतु नहीं रहेंगे प्यासे

टाइगर रिजर्व के उप निदेशक डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल में तीन स्थान पर सोलर पंप जल्द लगाए जाएंगे। जंगल में वन्य जीवों के लिए काम करने वाली संस्था अर्थ ब्रिगेड फाउंडेशन मुंबई ने इस काम का वीणा उठाया है

दिसम्बर 25, 2024 - 12:10
 0  43
अब गर्मियों में भी रानीपुर टाइगर रिजर्व के जीव जंतु नहीं रहेंगे प्यासे

चित्रकूट स्थित रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल में गर्मी के समय पानी का भीषण संकट रहता है। यहां बहने वाली बरदहा नदी भी सूख जाती है। ऐसे में वन विभाग ने वन्य जीवों के पेयजल का इंतजाम करने शुरू कर दिया है। जंगल में तीन स्थान पर सोलर पंप लगाए जाएं। यह पंप एक सामाजिक संस्था लगाएगी। जंगल में सोलर पंप लगाने के पीछे की वजह है कि इन्हें चलाने के लिए बिजली के तार डालने की आवश्यकता नहीं होगी।

 रानीपुर वन्यजीव विहार को 18 अक्टूबर 2022 को बुंदेलखंड का पहला और उत्तर प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व शुरू किया गया था। करीब 529.36 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में रानीपुर टाइगर रिजर्व विकसित किया जा रहा है। यह मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व से करीब 150 किमी की दूरी पर है। ऐसे में वहां के बाघों का यहां आना जाना रहता है। रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल को पाठा का भी जंगल कहा जाता है।

यहां पर गर्मियों में भीषण पानी का संकट रहता है। गर्मी के कारण इंसानों से ज्यादा जानवर परेशान होते हैं। जंगल में पानी के सारे स्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में जानवरों को जिंदा रहने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए रानीपुर टाइगर रिजर्व बनने के बाद वन विभाग ने जल संरक्षण को लेकर काम कराए हैं लेकिन उसको दूर करने के और भी प्रयास हो रहे हैं।

टाइगर रिजर्व के उप निदेशक डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगल में तीन स्थान पर सोलर पंप जल्द लगाए जाएंगे। जंगल में वन्य जीवों के लिए काम करने वाली संस्था अर्थ ब्रिगेड फाउंडेशन मुंबई ने इस काम का वीणा उठाया है। सोलर पंप लगाने के लिए हनुमान चौक, रुझौंहा चौकी व सत्ती चौकी को चिह्नित किया गया है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।