खबर का असर : टेबलेट पाकर खुश छात्रों ने कहा "say no to curruption"
फिलहाल विद्यालय द्वारा पीड़ित छात्रों को टेबलेट प्रदान कर दिया है और जानकारी के अनुसार उन छात्रों का रुपया भी फौरन लौटा दिया गया है जिनसे लिया गया था।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले छात्रों की हुई जीत
टेबलेट पाकर आईटीआई मानिकपुर के पास आउट छात्रों के खिल उठे चेहरे , उपरोक्त छात्रों ने विद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी , छात्रों ने आरोप लगाया था कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा टेबलेट वितरण की एवज में 1000 रुपए की मांग की जा रही है और उन छात्रों को बांटा गया है टेबलेट जिन्होंने रकम दे दी थी । उक्त मामले की शिकायत के बाद जब पीड़ित छात्रों की खबर चली तो आनन फानन में जागा प्रशासन , सीडीओ ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रों से बातचीत की और आईटीआई मानिकपुर के हेड को तलब किया और फटकार लगाई , सूत्रों की मानें तो उक्त मामले की जांच भी शुरू हो गई है जल्द ही उक्त शिक्षकों पर कार्यवाही भी हो सकती है। फिलहाल विद्यालय द्वारा पीड़ित छात्रों को टेबलेट प्रदान कर दिया है और जानकारी के अनुसार उन छात्रों का रुपया भी फौरन लौटा दिया गया है जिनसे लिया गया था। छात्रों ने योगी सरकार से लेकर जिले के प्रशासनिक अमले का धन्यवाद कहा है ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






