मानिकपुर में युवक की मौत का मामला :परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

पुलिस ने पकड़ा , हिरासत में लेकर थाने लाई और फिर रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश ,पुलिसिया कार्यवाही संदेह के घेरे में

जुलाई 15, 2024 - 18:11
 0  315
मानिकपुर में युवक की मौत का मामला :परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

पनहाई रेलवे ट्रैक में मिली लाश वाले प्रकरण में परिजनों ने पुलिस की पिटाई से ही युवक की मौत होने जैसे गंभीर आरोप लगाए

चित्रकूट जनपद के मानिकपुर कस्बे से लगभग दस किलोमीटर दूर पनहाई स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने और पहचान करने की भी की थी अपील, लेकिन मामले में नया मोड़ आ गया है, परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने तथा लाश को रेलवे लाईन के किनारे फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है, बड़ी संख्या में लोगों ने जाम लगाया है, ग़ुस्साए लोग पुलिस के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं, मानिकपुर कस्बे के आर्य नगर का निवासी था मृत युवक, परिजनों ने बताया कि कल रात में मानिकपुर थाने की पुलिस युवक को पकड़ कर थाने लेकर गई थी, थाने पर युवक के साथ पुलिस ने मारपीट की, जिससे युवक की मृत्यु हो गई थी। 

युवक के शरीर पर मारपीट और चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान ही युवक की मौत हो गई जिससे घबराहट मे पुलिस ने रात में ही लाश को रेलवे लाईन के किनारे फेंक दिया था और सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश दिखाकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब युवक को रात में पुलिस थाने ले गई थी अगर वहां किसी तरह की मारपीट भी नहीं हुई और युवक भाग  गया था रेलवे लाईन के किनारे लाश भी मिली हत्या या आत्महत्या हुई परन्तु जब पुलिस रात में युवक को थाने ले जाती है और यह जानती है कि यह युवक कस्बे का है तो पुलिस ने लावारिस लाश मिलने की बात क्यों की और आनन-फानन में ही लावारिस के रूप में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, यह भी गंभीर सवाल है। परिजनों के साथ ही मोहल्ले वासियों ने पुलिस पर हत्या करने जैसा गंभीर आरोप लगाया है ।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।