मानिकपुर में युवक की मौत का मामला :परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
पुलिस ने पकड़ा , हिरासत में लेकर थाने लाई और फिर रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश ,पुलिसिया कार्यवाही संदेह के घेरे में
पनहाई रेलवे ट्रैक में मिली लाश वाले प्रकरण में परिजनों ने पुलिस की पिटाई से ही युवक की मौत होने जैसे गंभीर आरोप लगाए
चित्रकूट जनपद के मानिकपुर कस्बे से लगभग दस किलोमीटर दूर पनहाई स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने और पहचान करने की भी की थी अपील, लेकिन मामले में नया मोड़ आ गया है, परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने तथा लाश को रेलवे लाईन के किनारे फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है, बड़ी संख्या में लोगों ने जाम लगाया है, ग़ुस्साए लोग पुलिस के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं, मानिकपुर कस्बे के आर्य नगर का निवासी था मृत युवक, परिजनों ने बताया कि कल रात में मानिकपुर थाने की पुलिस युवक को पकड़ कर थाने लेकर गई थी, थाने पर युवक के साथ पुलिस ने मारपीट की, जिससे युवक की मृत्यु हो गई थी।
युवक के शरीर पर मारपीट और चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान ही युवक की मौत हो गई जिससे घबराहट मे पुलिस ने रात में ही लाश को रेलवे लाईन के किनारे फेंक दिया था और सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश दिखाकर आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब युवक को रात में पुलिस थाने ले गई थी अगर वहां किसी तरह की मारपीट भी नहीं हुई और युवक भाग गया था रेलवे लाईन के किनारे लाश भी मिली हत्या या आत्महत्या हुई परन्तु जब पुलिस रात में युवक को थाने ले जाती है और यह जानती है कि यह युवक कस्बे का है तो पुलिस ने लावारिस लाश मिलने की बात क्यों की और आनन-फानन में ही लावारिस के रूप में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, यह भी गंभीर सवाल है। परिजनों के साथ ही मोहल्ले वासियों ने पुलिस पर हत्या करने जैसा गंभीर आरोप लगाया है ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?