#KolkataDoctorCase : मानिकपुर के छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर दर्ज कराया विरोध प्रदर्शन
मानिकपुर (चित्रकूट) ।। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के समर्थन में चित्रकूट जिले के मानिकपुर नगर के छात्र छात्राएं भी अब सड़कों पर उतर गई हैं। सोमवार की देर शाम छात्र छात्राओं ने मानिकपुर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर उक्त घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया । कल्याणकेंद्र चौराहे से निकलकर छात्र छात्राओं का कैंडल मार्च तिराहा होते हुए मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खत्म हुआ ।
सैकड़ो की संख्या में इन छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । अपने हाथों में तख्तियां लेकर जिनमे लिखा था - " त्वरित न्याय चाहिए" , हत्यारों को फांसी दो , "सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे" व "जब तक औरत तंग रहेगी, जंग रहेगी-जंग रहेगी"
सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा समृद्धि द्विवेदी ने कहा कि "IPC के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता लागू हो चुकी है, उसमें ऐसे जघन्य अपराधियों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा मिले क्या ऐसा कोई कानून हैं.. क्योंकि निर्भया केस के दोषियों को सजा दिलाने में 7 साल लग गए। जहां एक तरफ संसद में 33% महिला आरक्षण की बात होती हैं ऐसे देश में बेटियां अपनी सुरक्षा की चिंता तक सीमित हैं तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा"?
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?