बाढ़ की तैयारियों के संबंध में डीएम ने की कलेक्ट्रेट में बैठक
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने बताया कि जनपद में बाढ़ 68 गांव प्रभावित होते हैं तथा अधिक बरसात होने पर 103 गांव प्रभावित होते हैं मुख्य बाढ़ यमुना नदी व मंदाकिनी नदी पर आती है 18 बाढ़ चौकियां बनाई गई है, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ के गांव का भ्रमण करके कितनी आबादी प्रभावित होती है इसको देखें तथा पशुओं की भी गणना कराई जाए ताकि बाढ़ आने के दौरान वहां पर सभी व्यवस्थाएं कराकर राहत दिलाया जा सके, गांव में गोताखोर व नाव की भी व्यवस्था कर ले गोताखोरो के नाम मोबाइल नंबर सहित सूचना उपलब्ध रहे उन गांव में कर्मचारियों की भी नियुक्ति करले अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि जो बाढ़ के दौरान विद्युत व्यवस्था जिन गांवों में बाधित होती है उन गांव में अभी से ही तैयारी कर ली जाए, उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा मंदाकिनी में बाढ़ को देखते हुए मध्य प्रदेश के अधिकारियों से भी संपर्क में रहे वहां के अधिकारियों के नंबर भी रखें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि बाढ़ के दौरान राहत सामग्री वितरण की भी व्यवस्था टेंडर आदि कराकर कर लिया जाए
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव के पशुओं के लिए भूसा की भी व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया करवाले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था रहे एवं स्वास्थ्य टीमों को भी नामित करें, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के दौरान बाढ़ क्षेत्र पर अच्छी साफ सफाई व्यवस्था कराई जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मानिकपुर में बरदहा नदी में जब बाढ़ आती है तो रापटों से गांव के लोगों का आवागमन होता है वहां पर बाढ़ के दौरान पुलिस ,रस्सा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि तहसील स्तर पर पुलिस, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा ग्राम स्तरीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ बैठक करके बाढ़ से निपटने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल,जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र , अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, विद्युत दीपक सिंह, सिंचाई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






