बाढ़ की तैयारियों के संबंध में डीएम ने की कलेक्ट्रेट में बैठक

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में बाढ़ की तैयारी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

जुलाई 18, 2024 - 16:23
 0  30
बाढ़ की तैयारियों के संबंध में डीएम ने की कलेक्ट्रेट में बैठक

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने बताया कि जनपद में बाढ़ 68 गांव प्रभावित होते हैं तथा अधिक बरसात होने पर 103 गांव प्रभावित होते हैं मुख्य बाढ़ यमुना नदी व मंदाकिनी नदी पर आती है 18 बाढ़ चौकियां बनाई गई है, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ के गांव का भ्रमण करके कितनी आबादी प्रभावित होती है इसको देखें तथा पशुओं की भी गणना कराई जाए ताकि बाढ़ आने के दौरान वहां पर सभी व्यवस्थाएं कराकर राहत दिलाया जा सके, गांव में गोताखोर व नाव की भी व्यवस्था कर ले गोताखोरो के नाम मोबाइल नंबर सहित सूचना उपलब्ध रहे उन गांव में कर्मचारियों की भी नियुक्ति करले अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि जो बाढ़ के दौरान विद्युत व्यवस्था जिन गांवों में बाधित होती है उन गांव में अभी से ही तैयारी कर ली जाए, उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा मंदाकिनी में बाढ़ को देखते हुए मध्य प्रदेश के अधिकारियों से भी संपर्क में रहे वहां के अधिकारियों के नंबर भी रखें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि बाढ़ के दौरान राहत सामग्री वितरण की भी व्यवस्था टेंडर आदि कराकर कर लिया जाए

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव के पशुओं के लिए भूसा की भी व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया करवाले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था रहे एवं स्वास्थ्य टीमों को भी नामित करें, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के दौरान बाढ़ क्षेत्र पर अच्छी साफ सफाई व्यवस्था कराई जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मानिकपुर में बरदहा नदी में जब बाढ़ आती है तो रापटों से गांव के लोगों का आवागमन होता है वहां पर बाढ़ के दौरान पुलिस ,रस्सा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि तहसील स्तर पर पुलिस, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा ग्राम स्तरीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ बैठक करके बाढ़ से निपटने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल,जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र , अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, विद्युत दीपक सिंह, सिंचाई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।