प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से निकाली धनराशि

मानिकपुर ब्लाक के लौढियामाफी व कौबरा प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से सचिव ने धनराशि निकाली है।

जुलाई 20, 2024 - 09:31
 0  323
प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से निकाली धनराशि

सचिव उत्कर्ष सिंह ने भूसा के नाम डकारे लाखों रुपये

मानिकपुर /चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक के सचिव उत्कर्ष सिंह की चोरी पकड़ी गई। फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये लूटने वाले सचिव का खुलासा लौढियामाफी गांव की प्रधान श्रीमती चम्पा देवी ने किया। शुक्रवार को गायों के भूसा व सरिया फर्म के नाम पर सचिव ने फर्जी भुगतान कराया है। मानिकपुर ब्लाक के लौढियामाफी व कौबरा प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से सचिव ने धनराशि निकाली है। प्रधान ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में सचिव पर कार्यवाही की मांग की है। सचिव उत्कर्ष सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रधान चम्पा देवी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी उत्कर्ष सिंह व शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक मानिकपुर की मिलीभगत से गौशाला संचालन को प्राप्त धनराशि का फर्जी ढंग से आहरण किया है। गौशाला संचालन को प्राप्त धनराशि का भूसा खरीदने को ग्राम पंचायत में टेंडर लगाया है। शिवम ट्रेडर्स के प्रधान चम्पा देवी कोटेशन दर सबसे कम मिलने पर शिवम ट्रेडर्स से भूसा खरीदा गया। सचिव ने चहेते फर्म शारदा इंटरप्राइजेज के नाम चेक २५३८३२ से २६८२५० रुपये व चेक २५५३३ से २६९००० रुपये का भुगतान प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान लिया है। इस बाबत सीडीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांचकर दोषसिद्ध होने पर दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी। प्रधान ने संघ के माध्यम से मामले की जानकारी बीडीओ मानिकपुर को दी है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।