प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से निकाली धनराशि
मानिकपुर ब्लाक के लौढियामाफी व कौबरा प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से सचिव ने धनराशि निकाली है।
सचिव उत्कर्ष सिंह ने भूसा के नाम डकारे लाखों रुपये
मानिकपुर /चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक के सचिव उत्कर्ष सिंह की चोरी पकड़ी गई। फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये लूटने वाले सचिव का खुलासा लौढियामाफी गांव की प्रधान श्रीमती चम्पा देवी ने किया। शुक्रवार को गायों के भूसा व सरिया फर्म के नाम पर सचिव ने फर्जी भुगतान कराया है। मानिकपुर ब्लाक के लौढियामाफी व कौबरा प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से सचिव ने धनराशि निकाली है। प्रधान ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में सचिव पर कार्यवाही की मांग की है। सचिव उत्कर्ष सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रधान चम्पा देवी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी उत्कर्ष सिंह व शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक मानिकपुर की मिलीभगत से गौशाला संचालन को प्राप्त धनराशि का फर्जी ढंग से आहरण किया है। गौशाला संचालन को प्राप्त धनराशि का भूसा खरीदने को ग्राम पंचायत में टेंडर लगाया है। शिवम ट्रेडर्स के प्रधान चम्पा देवी कोटेशन दर सबसे कम मिलने पर शिवम ट्रेडर्स से भूसा खरीदा गया। सचिव ने चहेते फर्म शारदा इंटरप्राइजेज के नाम चेक २५३८३२ से २६८२५० रुपये व चेक २५५३३ से २६९००० रुपये का भुगतान प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान लिया है। इस बाबत सीडीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांचकर दोषसिद्ध होने पर दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी। प्रधान ने संघ के माध्यम से मामले की जानकारी बीडीओ मानिकपुर को दी है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?