Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

नवंबर 27, 2024 - 12:56
 0  8
Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

जौनपुर ।। 

यूपी के जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां पर जफराबाद और लाइनबाजार पुलिस टीम के साथ बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान दो बदमाश फरार भी हो गए जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो तमंचा,दो जिंदा कारतूस,चोरी की मोटर साइकिल,12200 रुपया नगद बरामद हुआ।

आपको बता दे कि एसपी जौनपुर का अपराध को नियंत्रण करने के लिए लगातार जिले में विशेष अभियान जारी है।इसी क्रम में बीती रात जफराबाद और लाइनबाजार पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।जिसके बाद योगी पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

इस दौरान पुलिस की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचा,दो जिंदा कारतूस,चोरी की मोटर साइकिल,12200 रुपया नगद बरामद हुआ। गिरफ़्तार बदमाश दानिश के ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे तो दूसरे साहिल के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।