Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

जौनपुर ।।
यूपी के जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां पर जफराबाद और लाइनबाजार पुलिस टीम के साथ बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान दो बदमाश फरार भी हो गए जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो तमंचा,दो जिंदा कारतूस,चोरी की मोटर साइकिल,12200 रुपया नगद बरामद हुआ।
आपको बता दे कि एसपी जौनपुर का अपराध को नियंत्रण करने के लिए लगातार जिले में विशेष अभियान जारी है।इसी क्रम में बीती रात जफराबाद और लाइनबाजार पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।जिसके बाद योगी पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
इस दौरान पुलिस की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचा,दो जिंदा कारतूस,चोरी की मोटर साइकिल,12200 रुपया नगद बरामद हुआ। गिरफ़्तार बदमाश दानिश के ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे तो दूसरे साहिल के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






