Chitrakoot News : जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने आज संयुक्त जिला अस्पताल सोनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, वाह्य रोगी विभाग, दवा वितरण कक्ष, नवजात शिशु वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड, अतः रोगी विभाग के अंतर्गत पुरुष वार्ड महिला वार्ड, आयुष्मान वार्ड, सीटी स्कैन रूम, मीरा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित (किचन), एनीमिया वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस विभाग, जैव अपशिष्ट घर आदि का निरीक्षण किया। दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि कोई भी दवा बाहर से न लिखें एवं दवा एक्सपायरी हो जाती है तो उसे तुरंत हटाए।
नवजात शिशु वार्ड में निरीक्षण के दौरान 7 नवजात शिशु को भर्ती कराया गया था एवं निर्देशित किया कि अच्छी से देखभाल करें । पुरुष वार्ड एवं महिला वार्ड निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित नर्सों एवं डॉक्टर को निर्देशित किया कि समय-समय पर आकर इनको देखते रहे किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है आप लोग निस्वार्थ भाव से सेवा करें। मीरा स्वयं सहायता समूह (किचन) का निरीक्षण के दौरान खाना बनते पाया गया एवं कहा कि जो शासन की गाइड लाइन है उसी के अनुसार खाना दिया जाए।
एनीमिया वार्ड के निरीक्षण के दौरान जो टोकन दिया गया था उसको भी मरीज से वार्ता किया। पोषण पुनर्वास केंद्र में रजवंती पति लल्लू पहाड़ी नोनार की पुत्री मनगिरिया के लिए जिलाधिकारी निर्देशित किया कि अगर समस्या ज्यादा है तो आर्थिक सहायता भी दिया जाए । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जहां पर बाउंड्री वॉल टूट गई है व विवादित जमीन नहीं है बाउंड्री वॉल बनवाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित कीए कि जिला अस्पताल के कैंपस में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक शैलेंद्र कुमार, डा तनवीर एवं समबन्धित अधिकारी उपस्थित दे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?