"मझगवां को नगर पंचायत बनाने में देरी क्यों" ?
कई बार मझगवां को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की है लेकिन आज दिनांक तक मझगवां नगर पंचायत नहीं बनी जबकि मझगवां को नगर पंचायत बनाए जाने के मानक भी पूरे हैं।
मझगवां को नगर पंचायत बनाने में देरी क्यों चर्चा का समय दें मुख्यमंत्री - आशुतोष
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशुतोष द्विवेदी ने प्रेस में जारी किए गए बयान में कहा कि आगामी 1 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मोहन यादव चित्रकूट के उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में बैठक करने आ रहे हैं । जिसमें हम प्रदेश के मुख्यमंत्री का चित्रकूट की पावन धरा पर अभिनंदन करते हैं लेकिन विगत 10 वर्षों से आपकी सरकार मध्य प्रदेश में है और आपकी ही सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कई बार मझगवां को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की है लेकिन आज दिनांक तक मझगवां नगर पंचायत नहीं बनी जबकि मझगवां को नगर पंचायत बनाए जाने के मानक भी पूरे हैं साथ ही द्विवेदी ने कहा की चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाने से कुछ नहीं होगा यदि आप वास्तव में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कर्मस्थली पावन धाम श्री चित्रकूटधाम का विकास वास्तव में करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम सती अनसूया से रामघाट तक मां मंदाकनी के किनारे का अतिक्रमण हटाइए मां मंदाकनी में जितने मठ मंदिर और उद्योगपतियों के नाले मां मंदाकनी को प्रदूषित करते हैं उनमें रोक लगाइए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करिए चित्रकूट की सड़कों का चौड़ीकरण करिए । आगे द्विवेदी ने कहा की चित्रकूट में कुछ तथाकथित संत जो चित्रकूट में आश्रमों के नाम आलीशान लॉज व रेस्टोरेंट बनाकर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं ऐसे लाज व रेस्टोरेंट ध्वस्त करवाइए अगर इतना करवा पाना आपके बस की बात नही है तो आपको प्रभु श्री राम की कर्मस्थली श्री चित्रकूटधाम को राजनीति का अखाड़ा बनाना उचित नहीं है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?