मानिकपुर आईटीआई में टेबलेट वितरण के नाम पर मांगी जा रही घूस !
वाइस प्रिंसिपल सहित कई शिक्षकों की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध
चित्रकूट ब्रेकिंग -- मानिकपुर आई टी आई एक बार फिर सुर्खियों में छात्रों से की जा रही अवैध वसूली पीड़ित छात्रों ने उपजिलाधिकारी को दिया पत्र पीड़ित छात्रों का आरोप की टेबलेट वितरण के नाम पर मांगी जा रही घूस पीड़ित छात्र मनीष कुमार द्विवेदी S/O स्व० धर्मनारायण द्विवेदी ने बताया कि वह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में व्यवसाय मैकेनिक आर० ए० सी० का पास आउट छात्र है और मैं मुख्यमंत्री निशुल्क टेबलेट वितरण की पात्रता रखता हूं लिस्ट में मेरा नाम भी है । लेकिन मुझे अभी तक टेबलेट नही दिया गया। कहा जा रहा है कि तुम्हे बाद में दिया जाएगा , अगर ऐसा है तो कुछ छात्रों को 1000/- प्रति छात्र घूस लेकर क्यों दे दिया गया है टेबलेट ? पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके पास उपरोक्त आरोपों के संबंध में पूरे सबूत भी हैं । फिलहाल जब इस संबंध में आई टी आई मानिकपुर के प्रिंसिपल से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो जांच कराई जाएगी । पीड़ित छात्रों के आरोपों ने एक बार फिर आई टी आई प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं । सरकार की योजनाओं के पात्र छात्रों से घूस लेने का मामला बेहद गंभीर है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए पीड़ित छात्रों ने दबी जुबान में यह भी बताया कि विद्यालय में पहले भी किसी न किसी बहाने से कई बार की गई है वसूली वाइस प्रिंसिपल सहित कई शिक्षकों की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध छात्रों ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?