SDM पहुंचे स्कूल, स्कूली बच्चे बोले - "नहीं मिले मौसमी फल "
बोले स्कूली बच्चे, नहीं मिले मौसमी फल, निरीक्षण में गए एसडीएम ने किया तीन प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब
मऊ के उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने आज छिवलहा गांव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का शैक्षिक स्तर ठीक पाया गया, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष 50 फीसदी से कम बच्चे उपस्थित मिले। साथ ही बच्चों का शैक्षिक स्तर भी कमजोर मिला। इस पर एसडीएम ने वहां कार्यरत तीनों शिक्षिकाओं को चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि एक माह में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार न होने पर कार्यवाही के लिए बीएस को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीती 20 अगस्त को भी उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सेसा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेसा और प्राथमिक विद्यालय सेसा का पुरवा का निरीक्षण किया था। जिनमें बच्चों ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन का अवकाश होने पर मंगलवार को स्कूल में मौसमी फलों का वितरण नहीं किया गया। इस पर तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?