Saharanpur News : 6 दिसम्बर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट
सहारनपुर में छह दिसंबर को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले को नौ जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। इनके साथ ही 100 सब सेक्टर भी बनाए गए। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। छह दिसंबर के दिन जुमे की नमाज, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस और संभल की घटना के मद्देनजर जनपद में अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। पुलिस के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजार, रेलवे स्टेशन पर निगरानी कड़ी रहेगी
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?