Chitrakoot News : जिलाधिकारी और एसपी ने राजापुर तहसील में सुनी जनसमस्याएं
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में सम्पन्न
जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाता है उन समस्याओं के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/ प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें, सम्पूर्ण समाधान दिवस राजापुर में कुल 143 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने भूमि संबंधी मामलों पर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?