डीएम ने रामघाट में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने आज रामघाट में कराए जा रहे सौंन्दरीकरण के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को निर्देश दिए कि जो रामघाट के विकास कार्यों के अधूरे निर्माण कार्य हैं उनका शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण कराया जाए रामघाट में जो मुख्य मार्ग व गलियां जुड़ रही है उन गलियों के भी विकास कार्यों के लिए कार्य योजना बनाई जाए।
रामघाट पर जो 100 मी विस्तारीकरण का कार्य कराया जाना है लेटे हनुमान जी की तरफ उसकी भी कार्य योजना बनाई जाए, उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा जो टीन शेड के ऊपर पन्नी लगाई गई है उसको तत्काल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी हटाए तथा रामघाट में बने शौचालय के सामने जो अतिक्रमण किया गया है उसको भी हटाया जाए
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए के जो विद्युत के कार्य कराए जाने हैं उसके प्रस्ताव तैयार करें तथा जो विद्युत केवल बॉक्स की शिफ्टिंग कराई जानी है उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं जो खुले तार हैं उनको भी अंडरग्राउंड कराया जाए, उन्होंने यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मत्यगयेन्द्नाथ मंदिर में जो सीडीओ का निर्माण कार्य अवशेष है उसको तत्काल पूर्ण कराया जाए तथा फूड प्लाजा के पास जो गेट निर्माण कराया जा रहा है उस कार्य में भी तेजी लाई जाए
डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए की मां मंदाकिनी गंगा की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सुश्री पूजा साहू, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल अमर सिंह राठौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?