रानीपुर टाइगर रिजर्व में अब आप ले सकेंगे जंगल सफारी का आनंद
प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी का किया शुभारंभ
चित्रकूट
रानीपुर टाइगर रिजर्व में अब आप ले सकेंगे जंगल सफारी का आनंद , प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
डिप्टी डायरेक्टर एन के सिंह के अथक प्रयासों से रानीपुर टाइगर रिजर्व ने प्राप्त किया मील का पत्थर रानीपुर टाइगर रिजर्व अंतर्गत किहुनिया (मारकुंडी) स्थित जामवंत इको पर्यटन केंद्र से आज प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ने हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी की शुरुआत की । इस मौके पर उन्होंने इको पर्यटन सत्र 2024 का भी शुभारंभ किया ।
गौरतलब हो कि रानीपुर टाइगर रिज़र्व यूपी का चौथा टाईगर रिजर्व है । इको टूरिज्म की दृष्टि से स्थानीय स्तर पर होगा रोजगार का सृजन । इस मौके पर फील्ड डायरेक्टर रानीपुर टाइगर रिजर्व , डिप्टी डायरेक्टर एन के सिंह ,एसडीओ दिलीप तिवारी, राजीव रंजन, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिलाधिकारी ,एसपी ,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित आला अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे रिपोर्ट -अनुज हनुमत चित्रकूट
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?