कौशांबी पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि एक-एक पेड़, एक-एक जीवन है, पौधारोपण अवश्य करें ।

जुलाई 20, 2024 - 21:53
 0  131
कौशांबी पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम

पेड़ वर्तमान भी है और भविष्य भी है -उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं एनसीसी के कैडेट को पौधा वितरित करते हुए कहा कि आस-पास के लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करें तथा पौधों का संरक्षण भी करें। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उ0प्र0 के लिए बहुत बड़ा दिन हैं। आज पूरे प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य हैं। जनपद कौशाम्बी में भी 27 लाख 26 हजार पौधारोपण का लक्ष्य हैं। प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर एक पेड़ मॉ के नाम लगाने का अभियान हैं। उन्हांने कहा कि आज चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में पौधारोपण कर अभियान का शुभारम्भ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, तत्पश्चात जनपद कौशाम्बी में पौधारोपण कर अभियान का शुभारम्भ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मुख्यमंत्री से लेकर सभी उपमुख्यमंत्री वा मंत्री किसी न किसी जनपद में इस अभियान का शुभारम्भ करने के लिए गये हैं। सभी विभाग मिलकर पौधारोपण का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पहले वर्षा के समय में घर का सदस्य नीम का पेड़, आम का पेड़ या कोई और पेड़ लगाने का कार्य करते थे तथा वर्ष भर उसकी देखभाल भी करते थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पेड़ नहीं होगा तो वर्षा नहीं होगी, वर्षा नहीं होने से हमारे आपके बच्चों के बच्चों को जल के संकट का सामना करना पड़ सकता हैं, इसलिए हम सबका पहला और आखिरी धर्म है कि हम पेड़ लगायें भी और पेड़ बचायें भी। पेड़ वर्तमान भी है और पेड़ भविष्य भी हैं, पेड़ से पर्यावरण की रक्षा होती हैं। प्रधानमंत्री जी की अच्छी सोच है कि एक पेड़ मॉ के नाम लगाने का अभियान प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आप जिनकों भी मॉ मानते हो, धरती मॉ, देवी मॉ, गंगा मॉ, यमुना मॉ एवं शीतला मॉ के नाम से पेड़ अवश्य लगाना। एक पेड़ मॉ के नाम एक अभियान है, यह अभियान पूरे देश में चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पर्याप्त पेड़ लगाकर बचाने का कार्य नहीं किया तो अभी आषाढ़ माह में वर्षा के लिए तरस रहें हैं, आगे चलकर सावन व भादों में भी वर्षा के लिए तरसना पड़ेंगा। जब वर्षा नहीं होनी हैं तब बेतहासा वर्षा होगी तथा जब वर्षा होनी चाहिए, तब हमस ब प्रतीक्षारत रहेंगे कि वर्षा हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संकल्प लेकर जायें कि एक पेड़ अवश्य लगायेंगे तथा उसका संरक्षण करेंगे। एक-एक पेड़, एक-एक जीवन हैं, पौधारोपण अवश्य करें। उन्होने ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं एवं आमजन से आवाह्न किया कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें व उसका संरक्षण करें। सभी लोग मिलकर अधिक से अधिक पौधारोपण करें एवं पौधों का संरक्षण करें, जिससे प्रदेश में ही नहीं देश में भी नाम हो जाये कि इस जनपद में इतने पौधें लगे और संरक्षण किया गया इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, लाल बहादुर और साथ में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी, उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गिरीश चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।