मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह को मंत्री बनने के लिए करना होगा इंतजार
एमपी के सीएम मोहन यादव ने अमरवाड़ा उपचुनाव की जीत के बाद कहा कि सरकार विकास पर ध्यान देगी। सीएम ने फिलहाल अमरवाड़ा विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अमरवाड़ा में आभार रैली की और आगामी रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक की
मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह को फिलहाल मंत्री पद के लिए अभी इंतजार करना होगा। उपचुनाव में कड़े संघर्ष में मिली जीत के बाद भाजपा विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। अमरवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने फिलहाल इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
मंत्रीमंडल विस्तार से इंकार
उपचुनाव में जीत के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार अमरवाड़ा पहुंचे। सीएम से पत्रकारों ने कमलेश शाह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर सवाल किया। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इशारों में ही फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार करने से इनकार कर दिया।
सीएम ने कहा, " देखिए, सरकार 5 साल के लिए है, साल-दो साल तो इस बात की गुंजाइश है कि हम विकास पर ध्यान दें, बाकी यह सब बातें होती रहेंगी। अभी सिर्फ विकास पर ध्यान देना है।"
अमरवाड़ा में सीएम की आभार रैली
उपचुनाव में मिली जीत पर मुख्यमंत्री ने अमरवाड़ा में आभार रैली की। साथ ही 20 जुलाई को होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर समीक्षा बैठक की। सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों की वर्चुअल समीक्षा की। सीएम ने कृषि उपज मंडी अमरवाड़ा में सभा को संबोधित किया और 122 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस
सीएम ने कहा कि हमारा विकास को लेकर वादा है, इसी को लेकर औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पहली बार बैठक की है। दिल्ली जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा, दिल्ली की सरकार के साथ प्रदेश की सरकार भी कदम से कदम मिलाए, इसलिए वहां जाना भी जरूरी है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?