मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के बाद भी विधायक निधि के नाली निर्माण में नहीं बंद हो रही अनियमितता
पहाड़ी चित्रकूट विधायक निधि से कस्बा पहाड़ी में बरेठी रोड स्थित शांती देवी इंटर कॉलेज से 150 मी नाली निर्माण में अनियमित जारी है

चित्रकूट
विधायक निधि से कस्बा पहाड़ी में बरेठी रोड स्थित शांती देवी इंटर कॉलेज से 150 मी नाली निर्माण में अनियमित जारी है। बताते चलें कि उक्त नाली के गुणवत्ता की जांच मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के आदेश में सच्चिदानंद प्रसाद परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण द्वारा मौके पर जाकर किया गया था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त विधायक निधि के नाली को गिराकर एस्टीमेट के अनुसार नाली निर्माण एवं निर्माण कार्य प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश निर्देश दिए थे परंतु मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के बाद भी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जिम्मेदार अवर अभियंता जितेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता आशुतोष कुमार मनमानी में उतारू है।
मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों का खुला उल्लंघन जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को जल भराव नाली में खराब ईंट नाली में बिछाकर ऊपर से 2 इंच गिट्टी बालू कम मात्रा में सीमेंट का मटेरियल डालकर खानापूर्ति की जा रही है। वही सूत्र बताते हैं कि एस्टीमेट में नीचे सतह में मोरम एवं ईंट बिछाकर 1 -6-12 अनुपात के अनुसार पीसीसी होना चाहिए। इसके बाद नाली के दीवाल उठाने का कार्य प्रस्तावित था। ईमानदार अफसर परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद ने जांच कर रिपोर्ट तो दे दिया परंतु विभाग मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों के बाद भी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निर्माणधीन नाली में अलग से सामग्री डालकर खानापूर्ति में जुटा है।
सूत्र अभी बताते हैं कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग चित्रकूट द्वारा एफडीआर टेक्नोलॉजी के निर्माणधीन सड़क एवं प्रस्तावित नाली की जांच कराई जाए तो संबंधित कार्यदाई संस्था की बड़ी पोल खुल सकती है। अब देखना होगा मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले संबंधित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता सहायक अभियंता के विरुद्ध उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं फिलहाल विधायक निधि से कस्बा पहाड़ी स्थित शांति देवी इंटर कॉलेज से 150 मी नाली मे घटिया मानक विहीन एस्टीमेट से हटकर हुए नाली निर्माण में काम जारी है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






