मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के बाद भी विधायक निधि के नाली निर्माण में नहीं बंद हो रही अनियमितता

पहाड़ी चित्रकूट विधायक निधि से कस्बा पहाड़ी में बरेठी रोड स्थित शांती देवी इंटर कॉलेज से 150 मी नाली निर्माण में अनियमित जारी है

जुलाई 18, 2024 - 18:35
 0  8
मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के बाद भी विधायक निधि के नाली निर्माण में नहीं बंद हो रही अनियमितता

चित्रकूट 

विधायक निधि से कस्बा पहाड़ी में बरेठी रोड स्थित शांती देवी इंटर कॉलेज से 150 मी नाली निर्माण में अनियमित जारी है। बताते चलें कि उक्त नाली के गुणवत्ता की जांच मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के आदेश में सच्चिदानंद प्रसाद परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण द्वारा मौके पर जाकर किया गया था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त विधायक निधि के नाली को गिराकर एस्टीमेट के अनुसार नाली निर्माण एवं निर्माण कार्य प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश निर्देश दिए थे परंतु मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के बाद भी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जिम्मेदार अवर अभियंता जितेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता आशुतोष कुमार मनमानी में उतारू है।

मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों का खुला उल्लंघन जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को जल भराव नाली में खराब ईंट नाली में बिछाकर ऊपर से 2 इंच गिट्टी बालू कम मात्रा में सीमेंट का मटेरियल डालकर खानापूर्ति की जा रही है। वही सूत्र बताते हैं कि एस्टीमेट में नीचे सतह में मोरम एवं ईंट बिछाकर 1 -6-12 अनुपात के अनुसार पीसीसी होना चाहिए। इसके बाद नाली के दीवाल उठाने का कार्य प्रस्तावित था। ईमानदार अफसर परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद ने जांच कर रिपोर्ट तो दे दिया परंतु विभाग मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों के बाद भी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग निर्माणधीन नाली में अलग से सामग्री डालकर खानापूर्ति में जुटा है।

सूत्र अभी बताते हैं कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग चित्रकूट द्वारा एफडीआर टेक्नोलॉजी के निर्माणधीन सड़क एवं प्रस्तावित नाली की जांच कराई जाए तो संबंधित कार्यदाई संस्था की बड़ी पोल खुल सकती है। अब देखना होगा मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले संबंधित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता सहायक अभियंता के विरुद्ध उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं फिलहाल विधायक निधि से कस्बा पहाड़ी स्थित शांति देवी इंटर कॉलेज से 150 मी नाली मे घटिया मानक विहीन एस्टीमेट से हटकर हुए नाली निर्माण में काम जारी है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।