मानिकपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
पीड़ित के परिजनों को 25 लाख मुआवजे की मांग करते हुए न्यायिक जांच की मांग उठाई।प्रदेश नेतृत्व को सारी रिपोर्ट भेजी जाएगी और आगे की रणनीति तय होगी।
चित्रकूट- पुलिस अभिरक्षा में हुई युवक अंशू की मौत से आक्रोशित कांग्रेसी पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका दुःख जाना व परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। विगत दिनों जिले के मानिकपुर कस्बे में पुलिस अभिरक्षा में हुई युवक की मौत के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रदेश महासचिव अंशू तिवारी,सचिव राजीव लोचन निषाद,जिलाध्यक्ष कुशल पटेल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मिश्र,बांदा जिलाध्यक्ष लालू दुबे,प्रतिभा अटल पाल,रंजना पाण्डेय शामिल हैं को पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी घटना को जानने के लिए भेजा था।उसी क्र्म में कांग्रेस के साथियों संग प्रतिनिधिमंडल पीढ़ित परिजनों से मिला।
मृतक युवक के भाई विजय खंगार और दिलीप खंगार ने पूरी दास्तां बताई।पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।परिवार के लोगों ने सीधे तौर पर पुलिस को हत्या का आरोपी बताया है।परिवार के सदस्य चीख-चीखकर उन पुलिस वालों के नाम बताए हैं।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि सीधे तौर इस हत्याकांड में पुलिस दोषी है और लीपापोती का प्रयास कर रही है।फरिवार को पुलिस और प्रशासन पर भरोसा नहीं है।उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्सा नहीं जाना चाहिए।प्रदेश महासचिव अंशू तिवारी ने कहा कि यह पूरी तरह से पुलिस का गुंडाराज है और प्रदेश के मुख्यमंत्री इन पुलिस की वर्दी में छिपे अपराधियों पर कब बुलडोजर चलवाएंगे। इस घटना में शुरू से ही सरकार के खिलाफ मुखर रहे एआईसीसी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र ने पूरी व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।पूरे प्रदेश में इंस्पेक्टर राज है,लोगों की थाने में हत्याएं की जा रही हैं।उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 25 लाख मुआवजे की मांग करते हुए न्यायिक जांच की मांग उठाई।
प्रदेश नेतृत्व को सारी रिपोर्ट भेजी जाएगी और आगे की रणनीति तय होगी। पीड़ित परिवार से मिलने वालों में ललित पाण्डेय,वरुण गौतम,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राजनारायण यादव,अरुण गुप्ता,नत्थू यादव,हेमराज त्रिपाठी,प्रशान्त गुप्ता,गज्जू फौजी,मेनका कोल,तीरथ पटेल,राजेश पटेल,कंचन पटेल,कुलदीप मिश्रा,जितेन्द्र मिश्रा आदि रहे।इसके उपरान्त सभी कांग्रेसी दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमानदीन शिवहरे के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।मानिकपुर में बिजली करंट से मरे व्यापारी के घर पहुंचकर भी कांग्रेसियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?