चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना मानिकपुर प्रभुनाथ यादव के मार्गदर्शन में थाना मानिकपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है कि कल दिनाँक 16.07.2024 को वादी तीरथ पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम छेरिहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी गयी कि मैं दवा लेने सरकारी अस्पताल मानिकपुर आया था जहाँ से मेरी मोटरसाइकिल एच0एफ0 डीलक्स रजि0नं0 यू0पी0 96 एल0 2409 अज्ञात चोर ने चोरी कर ली । इस सूचना पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 130/24 धारा 303(2) बीएनएस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । प्रभारी थाना मानिकपुर द्वारा घटना का संज्ञान लेकर मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 राजोल नागर को लगाया गया ।
उ0नि0 राजोल नागर एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सुरागरसी पतारसी से आज दिनाँक 17.07.2024 को जवाहर नगर चमरौड़ी राजाराम के घर के सामने से अभियुक्त कुनाल साकेत पुत्र राजाराम निवासी जवाहर नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को चोरी की मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स रजि0नं0 UP 96 L 2409 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।
अभियुक्त का नाम पताः-
कुनाल साकेत पुत्र राजाराम निवासी जवाहर नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट
बरामदगीः-
1.चोरी की एच0एफ0 डीलक्स मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP 96 L 2409
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 रजोल नागर थाना मानकिपुर
2.आरक्षी भाष्कर शुक्ला
3.आरक्षी जलील अहमद