चित्रकूट में 'जल उत्सव अभियान' का उत्साहपूर्वक समापन
चित्रकूट में 'जल उत्सव अभियान' का उत्साहपूर्वक समापन
उत्तर-प्रदेश के आकांक्षी जनपद चित्रकूट में विगत 15 दिनों से चल रहे 'जल उत्सव अभियान' का उत्साहपूर्वक समापन हो गया। जनपद के 05 विकासखंडों में मनाए गए इस उत्सव के तहत जल संरक्षण, स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर सामुदायिक सहभागिता का अनूठा प्रयास देखने को मिला। जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान में ग्राम, क्षेत्र से लेकर जिला पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।
इतना ही नहीं, छात्रों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं, स्वास्थ्य कर्मियों, रानीपुर टाइगर रिजर्व के स्टाफ व जल निगम की टीम ने भी अपनी सहभागिता से इस अभियान की सफलता में चार चांद लगा दिए। ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर जल की स्वच्छता, शुद्धता को लेकर जल उत्सव रन/मिनी मैराथन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं, निबंध, कविता, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?