कानपुर जिले में एक बार फिर रेलवे लाइन के पास मिला सिलेंडर , रेलवे में मचा हड़कंप
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर से शरारती तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया है। मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के रूट पर भीमसेन रेव लाइन के पास रविवार तड़के फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर मिला है। लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई है। भीमसेन रेलवे लाइन पर रखा एक्सटिंग्विशर सिलेंडर बता दें कि आज फिर से मुम्बई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस को गोविंदपुरी भीमसेन रेलवे लाइन के रूट पर रविवार तड़के सुबह 4:00 बजे फायर एक्सटिंग्विशर रखकर ट्रेन को पलटने का प्रयास किया गया। लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।नीचे उतर कर देखा तो लाल रंग का सिलेंडर मिला।इस पर सफेद पेंट से एसएसई कैरिज एंड वैगन लिखा था।
एक्सटिंग्विशर को रेलवे अधिकारी को सौंपने के बाद ट्रेन 4:19 बजे आगे बढ़ गई। रेलवे का कहना है कि सिलेंडर ट्रेन से गिर गया होगा या गिरा दिया होगा। इससे मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई। घटना की जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई। इस रूट पर पहले भी ट्रेन डिरेल करने का किया गया था प्रयास ।
इससे पूर्व इसी रूट पर 16 अगस्त की रात को भीमसेन स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस बोल्डर से टकरा कर पटरी से उतर गई थी, जबकि आठ सितंबर को कानपुर कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस के आगे भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर रखा गया था।
यहां पर ट्रैक के किनारे पेट्रोल और बारूद भी मिला था। पिछले शनिवार को कानपुर फतेहपुर रेलवे लाइन पर प्रेमपुर स्टेशन की लूप लाइन पर 5 लीटर क्षमता का खाली एलपीजी सिलेंडर मिल चुका है। सभी में पुलिस, आरपीएफ और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?