देश के गृहमंत्री अमित शाह से तमिलनाडु के राज्यपाल रवि ने की मुलाकात, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
तमिलानडु के राज्यपाल आरएन रवि राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य विभाग का प्रभार संभाल रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और शिक्षा मंत्रालय के प्रमुख धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की थी।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान राज्य की सुरक्षा और संबंधित स्थितियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई।
राज्यभवन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, 'तमिलनाडु में मौजूदा सुरक्षा और संबंधित स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बहुत सार्थक बैठक हुई। इस पूरी बैठक का असर राज्य के लोगों की शांति, प्रगति तथा सुरक्षा पर हो सकता।'
राज्यपाल ने आगे कहा, 'अमित शाह को हमारे लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में पता है और उनकी भलाई के लिए बहुत चिंतित हैं।'
बता दें, तमिलानडु के राज्यपाल आरएन रवि राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य विभाग का प्रभार संभाल रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और शिक्षा मंत्रालय के प्रमुख धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की थी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?