चित्रकूट में पुलिस की सह पर हो रही अवैध शराब तस्करी, कलंकित हो रही प्रभु श्रीराम की कर्मस्थली
7 दिवस के अंदर शराब तस्करों पर नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगे चित्रकूट थाने का घेराव
आज धर्मनगरी चित्रकूट में अवैध शराब तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशुतोष द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की इन दोनों प्रभु श्रीराम की कर्मस्थली धर्मनगरी चित्रकूट को शराब तस्करों द्वारा कलंकित करने का काम किया जा रहा है जिसमें पुलिस विभाग की संलिप्तता पूरी तरह से नजर आ रही है आगे पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा की अगर पुलिस प्रशासन के अधिकारी चाहे तो अवैध शराब की तस्करी तो क्या धर्मनगरी में किसी प्रकार का कोई अनैतिक कार्य नहीं हो सकता कांग्रेस नेता ने टी.आई चित्रकूट के ऊपर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि चित्रकूट थाना से महज 100 मीटर दूर किसी परिहार द्वारा स्फटिक शिला के समीप अवैध शराब को एकत्रित करके मोटरसाइकिलों से गांव गांव का चित्रकूट के मोहल्ले मोहल्ले में पहुंचने का काम किया जा रहा है जो किसी लक्ष्मी गौतम के द्वारा भेजी जाती है जॉकी मझगवां की दुकान ठेकेदार शुभम जायसवाल के यहां से सप्लाई होती है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा खुली छूट देकर इन्हें नजर अंदाज किया जाता है कई पत्रकार साथियों द्वारा सोशल मीडिया में भी खबरें वायरल की गई लेकिन आज दिनांक तक टी.आई चित्रकूट द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही कांग्रेस नेता श्री द्विवेदी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाकर चित्रकूट को अयोध्या की तरह विकसित करना चाहते हैं वही दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार जी कुछ दिनों पूर्व तक अवैध शराब तस्करी का मामला उठाएं लेकिन चंद्र दिनों में उनका भी अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आंदोलन का बुखार उतर गया जिससे समझ में आता है की कहीं ना कहीं विधायक चित्रकूट भी इन शराब तस्करों के साथ मिले हुए हैं कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत की सदस्य लक्ष्मी मवाशी ने कहा की प्रभु श्री राम की तपस्थली चित्रकूट में अवैध शराब की तस्करी होना बेहद दुर्भाग्य का विषय है प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को गंभीरता से सोचना चाहिए कि एक तरफ हमे लाडली बहन और अपने आप को बहनों का भाई बताते हैं वहीं दूसरी ओर शराब का सेवन करने के बाद नशे में लिप्त व्यक्ति उन्ही बहनों के साथ अमानवीयता का व्यवहार करते हैं उनके साथ मारपीट होती है जो बेहद पीड़ा दायक है आगे लक्ष्मी मवासी ने कहा कि अगर चित्रकूट व मझगवा में शासन प्रशासन द्वारा अवैध शराब की तस्करी बंद नहीं कराई जाती तो हम एक जनआंदोलन के लिए हम सब महिलाएं मजबूर होंगी साथ ही पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव आशुतोष द्विवेदी ने कहा की अगर साथ दिवस के अंदर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर धर्म नगरी में अवैध शराब तस्करी बंद नहीं कराई जाती तो मजबूरन हमें थाना चित्रकूट के सामने आमरण अनशन व थाने का घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?