गल्ला व्यापारी की नाबालिग पुत्री की हत्या के मामले में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से की मुलाकात

नवंबर 21, 2024 - 19:42
 0  11
गल्ला व्यापारी की नाबालिग पुत्री की हत्या के मामले में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से की मुलाकात

(चित्रकूट ) । व्यापारी पुत्री हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी चित्रकूट को सौंपा ज्ञापन चित्रकूट /राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को गल्ला व्यापारी की नाबालिग पुत्री की हत्या व लूट मामले की घटना का खुलासा न हो पाने पर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन । जल्द ही खुलासे की माँग की गई।

विगत दिनों कर्वी के गल्ला व्यापारी शिव नरेश के घर पर हुई लूट व नाबालिग पुत्री की निर्मम हत्या किये जाने पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता के नेतृत्व में चित्रकूट धाम कर्वी के व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा लूट व हत्या मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का मांग पत्र पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को सौंपा गया ।

 व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि मासूम बच्ची की हत्या की घटना से गल्ला व्यापारी बहुत ही भयभीत व सदमें में है पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा व मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता दी जाए

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।