गल्ला व्यापारी की नाबालिग पुत्री की हत्या के मामले में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से की मुलाकात

(चित्रकूट ) । व्यापारी पुत्री हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी चित्रकूट को सौंपा ज्ञापन चित्रकूट /राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को गल्ला व्यापारी की नाबालिग पुत्री की हत्या व लूट मामले की घटना का खुलासा न हो पाने पर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन । जल्द ही खुलासे की माँग की गई।
विगत दिनों कर्वी के गल्ला व्यापारी शिव नरेश के घर पर हुई लूट व नाबालिग पुत्री की निर्मम हत्या किये जाने पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता के नेतृत्व में चित्रकूट धाम कर्वी के व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा लूट व हत्या मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का मांग पत्र पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को सौंपा गया ।
व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि मासूम बच्ची की हत्या की घटना से गल्ला व्यापारी बहुत ही भयभीत व सदमें में है पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा व मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता दी जाए
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






