पत्थर खदान में मलबा ढहने से फंसे पोकलैंड आपरेटर का शव हुआ बरामद
खदान में पहाड़ धसने से मौत का मामला। पोकलैंड ऑपरेटर की डेड बॉडी रेस्क्यू कर निकाली गई। गोड़ा पहाड़ में पत्थर खदान धसने से दब गया था। डेड बॉडी ले जाने पर परिजनों ने जताया आक्रोश डीएम और एसपी ने परिजनों को मझाकर शव भेजा । परिजनों को समझा कर डेड बॉडी पोस्टमार्ट के लिए भेजा। डीएम ने लापरवाही मामले में कार्रवाई दिया आश्वासन
भरतकूप थाना के गोण्डा गाँव के मज़रा बजनी पूरवा के भोंरा पहाड़ में रविवार क़ो तड़के करीब चार बजे पत्थर खदान धंस जाने से पोकलैंड व डम्पर मलबे में दब गए। मिल रही जानकारी के अनुसार भोंरा पहाड़ में अवधेश त्रिपाठी की खदान में रविवार क़ो तड़के करीब चार बजे डम्पर में लोडिंग चल रही थी। इसी दौरान अचानक खदान धंस गई। जिसमें पोकलेंड आपरेटर 26 वर्षीय राकेश निषाद निवासी थाना अतर्रा जनपद बांदा दब गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे। फिलहाल पोकलैंड आपरेटर के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है ।पत्थर खदान में पहाड़ धसने से मौत का मामला , पोकलैंड ऑपरेटर की डेड बॉडी रेस्क्यू कर निकाली गई। गोड़ा पहाड़ में पत्थर खदान धसने से दब गया था ।डेड बॉडी ले जाने पर परिजनों ने जताया आक्रोश। डीएम और एसपी ने परिजनों को समझाकर शव भेजा ।परिजनों को समझा कर डेड बॉडी पोस्टमार्ट के लिए भेजा। डीएम ने लापरवाही मामले में कार्रवाई दिया आश्वासन
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?