Chitrakoot News : जिलाधिकारी ने लगाई गांव में चौपाल , ग्रामीणों में खुशी

अगस्त 23, 2024 - 17:35
 0  172
Chitrakoot News : जिलाधिकारी ने लगाई गांव में चौपाल , ग्रामीणों में खुशी

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में विकास खण्ड मानिकपुर की ग्राम पंचायत धान के मजरा बरहट के राजाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर गांव की समस्या- गांव में समाधान किया गया।

जिलाधिकारी ने जन चौपाल में ग्राम वासियों से कहा कि ग्रामों में जन चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ आप लोगों को कैसे प्राप्त करराए ,उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो शासन की नई योजनाएं संचालित की गई है उसमें ग्राम वासियों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए जैसे आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रचार कराया जाए इसी प्रकार अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक की योजनाओं तथा आरसेठी की योजनाएं की जानकारी दें उन्होंने तहसीलदार मानिकपुर से कहा कि आईजीआरएस के बारे में भी ग्रामवासियों को जानकारी उपलब्ध कराए।

 जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन पर कहां की शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है सभी लोग शुद्ध पेयजल हेतु कनेक्शन करा लें कोई घर छूटने न पाए आप लोगों को कोई समस्या हो तो कलेक्ट्रेट व विकास भवन में आकर बता सकते हैं उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।

 मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्राम वासियों से कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा जन चौपाल में अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जो समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका संबंधित विभागों से निस्तारण कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इस गांव में रास्ता के संबंध में समस्या प्राप्त हुई है उसका निस्तारण कराया जाएगा उन्होंने गर्भवती व धात्री महिलाओं से कहा कि जो आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से आप लोगों को पुष्टाहार दिया जाता है उसका लाभ ले और सभी लोग शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

जन चौपाल का संचालन डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार मानिकपुर चन्द्रकान्त तिवारी, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर शैलेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहनलाल सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी सचिव राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।