सोमवती अमावस्या: चित्रकूट में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सितम्बर 2, 2024 - 18:36
 0  36
सोमवती अमावस्या: चित्रकूट में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सोमवती अमावस्या पर रामघाट में डुबकी लगाते श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र मंदाकिनी नदी में डुबकी लगायी और कामदगिरि की पांच किलोमीटर की परिक्रमा लगा कर परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।खोया पाया केंद्र के माध्यम से 1100 से अधिक भूले बिसरे को मिलने का भी काम किया गया।

चित्रकूट मुख्य द्वार के महंत रामस्वरूप आचार्य ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर जो भी श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाते हैं और अन्न दान करते हैं तो उन्हें भगवत कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके पुराने पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कामतानाथ अर्थ धर्म काम मोक्ष को देने वाले हैं और आज के दिन प्रभु श्री राम माता सीता भाई लखन के सहित चित्रकूट में निवास कर श्रद्धालुओं की मनोकामना की पूर्ति करते हैं।

 आज का दिन अति पावन दिन है इस दिन जो भी दान करते हैं इसका लाभ पूरे परिवार को मिलता है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल का व्यापक व्यवस्था की थी।

जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए 7 जोन व 21 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 14 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 23 थाना प्रभानिरी, 25 निरीक्षक, 235 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 15 महिला उप निरीक्षक,635 हेड कांस्टेबल, दो पीएससी कंपनी के साथ सिविल पुलिस भी लगाई गई है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।