सोमवती अमावस्या: चित्रकूट में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र मंदाकिनी नदी में डुबकी लगायी और कामदगिरि की पांच किलोमीटर की परिक्रमा लगा कर परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।खोया पाया केंद्र के माध्यम से 1100 से अधिक भूले बिसरे को मिलने का भी काम किया गया।
चित्रकूट मुख्य द्वार के महंत रामस्वरूप आचार्य ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर जो भी श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा लगाते हैं और अन्न दान करते हैं तो उन्हें भगवत कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके पुराने पाप नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कामतानाथ अर्थ धर्म काम मोक्ष को देने वाले हैं और आज के दिन प्रभु श्री राम माता सीता भाई लखन के सहित चित्रकूट में निवास कर श्रद्धालुओं की मनोकामना की पूर्ति करते हैं।
आज का दिन अति पावन दिन है इस दिन जो भी दान करते हैं इसका लाभ पूरे परिवार को मिलता है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल का व्यापक व्यवस्था की थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए 7 जोन व 21 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 14 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 23 थाना प्रभानिरी, 25 निरीक्षक, 235 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 15 महिला उप निरीक्षक,635 हेड कांस्टेबल, दो पीएससी कंपनी के साथ सिविल पुलिस भी लगाई गई है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?