प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने मानिकपुर की प्रमुख समस्याओ को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

अक्टूबर 21, 2024 - 20:04
 0  11
प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने मानिकपुर की प्रमुख समस्याओ को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रेस क्लब ऑफ यूपी की टीम ने मानिकपुर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा

 मानिकपुर क्षेत्र चित्रकूट जनपद का बेहद पिछड़ा और संभावनाओं वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में जनहित से जुड़ी कुछ ऐसी प्रमुख समस्याएं हैं जिनका निस्तारण बेहद आवश्यक है । विगत कई दशक तक यह क्षेत्र दस्यु समस्या से प्रताड़ित था । दस्यु उन्मूलन के बाद इस क्षेत्र ने राहत की सांस ली है । ऐसे में अब समय आ गया है कि मानिकपुर क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास हो ।इसी क्रम में प्रेस क्लब ऑफ यूपी की मानिकपुर इकाई ने जिलाध्यक्ष अनुज हनुमत की अगुवाई में 11 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश चौरसिया को सौंपा गया । प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष अनुज हनुमत ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट जिले की जनसमस्याओं को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और लगातार विकास कार्यों की दिशा में संघर्षरत हैं। मानिकपुर क्षेत्र में जनहित से जुड़ी कुछ ऐसी प्रमुख समस्याएं हैं जिनका निस्तारण बेहद आवश्यक है। उपरोक्त समस्याएं निम्नवत हैं一

  1. एक्सीडेंटल प्वाइंट मानिकपुर काली घाटी का चौड़ीकरण जल्द से जल्द कराया जाए और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण लगाए जाएं, जिससे लगातार हो रहीं दुर्घटनाएं बंद हो
  2. झरी फाटक से मानिकपुर नगर आने वाला बाईपास जल्द से जल्द बनवाया जाए 
  3. मानिकपुर नगर की जल प्रबंधन व्यवस्था दुरुस्त की जाए 
  4. सरैया से बोड़ीपोखरी वाया अगरहुडा संपर्क मार्ग जल्द से जल्द बनवाया जाए
  5. मानिकपुर से मऊ गुरदरी संपर्क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा दिया जाए जिससे यूपी से एमपी को जोड़ने वाले मानिकपुर डभोरा संपर्क मार्ग का बेहतर निर्माण हो सके
  6.  मानिकपुर से मऊ गुरदरी संपर्क मार्ग में बड़े बड़े गड्‌ढे हैं और सड़क खस्ताहाल है। उपरोक्त संपर्क मार्ग का निर्माण पुनः कराया जाए
  7. मानिकपुर तहसील में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय और रजिस्ट्री का कार्य शुरू किया जाए
  8. मानिकपुर क्षेत्र की कुलदेवी मां आनंदी (सरवरिया देवी) हैं। उपरोक्त मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाए जिससे पर्यटन की मुख्य धारा से यह स्थान जोड़ा जा सके। मारकुंडी तिराहे के पास नगर प्रवेश से पहले मां आनंदी धाम को समर्पित एक भव्य प्रवेश द्वार बनवाया जाए।
  9.  मानिकपुर थाने से कल्याणकेंद्र चौराहे तक नालियां टूटी हैं और कचरे से भटी हैं। उपरोक्त संपर्क के दोनों तरफ नालियां बनवाई जाए और साफ कराई जाए
  10. बरदहा नदी पर चमरौहा पुल और धवाइहा नाले पर पुल का निर्माण जनहित में जल्द से जल्द कराया जाए
  11.  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर का संचालन नई बिल्डिंग में जल्द से जल्द शुरू कराया जाये । इस मौके पर जिला सचिव ललित पांडेय , संरक्षक मंडल सदस्य राजेश पांडेय , कार्यक्रम प्रभारी रामनरेश विश्वकर्मा , सतीश द्विवेदी , पूर्व चेयरमैन प्रेमचंद भारती , जितेंद्र मोहन शुक्ल , विकास कुशवाहा , कपिल शुक्ला , रामबाबू , रामकिशोर , अखिलेश्वर सिंह महासचिव तहसील बार एसोसिएशन, धनंजय कुमार सहित दर्जनों नगरवासियों मौजूद रहे

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।