एक दिन की डीएम की अगुवाई में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

अक्टूबर 7, 2024 - 16:06
अक्टूबर 7, 2024 - 16:07
 0  46
एक दिन की डीएम की अगुवाई में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की कक्षा 12 की छात्रा एक दिन की जिलाधिकारी प्रियांशी पांडेय की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

 जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में अन्तराज्यीय/ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो/फोर लेन मार्ग पर गेट एवं प्रकाश व्यवस्था, राजकीय महाविद्यालय पाही, सेतुओं के निर्माण,उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, पर्यटन सुविधा केंद्र, पर्यटन के कार्यों, सूचना संकुल भवन, डिफरेंस कॉरिडोर, जल जीवन मिशन के कार्यों, बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल, थाना भरतकूप,सरधुआ के आवासीय अनावासीय भवन निर्माण, सर्किट हाउस निर्माण, वृहद गौ आश्रय केंद्रों के निर्माण, ड्रग वेयरहाउस, राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज मानिकपुर, नगर पंचायत भवन मऊ का निर्माण, नवीन संकेत जूनियर हाईस्कूल का निर्माण, रेस्क्यू सेंटर का निर्माण, तुलसी वाटर फाल,नगर पालिका परिषद कर्वी भवन निर्माण, रोडवेज वर्कशाप आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

 जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं जिनमें प्रगति कम है उसमें मैनपॉवर बढ़ाकर प्रगति कराई जाए और निर्माण कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए, जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं तो संबंधित विभागों को हैंडओवर कराए, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो सेतुओं के निर्माण कार्य जो पूर्ण हो गये है उनमें एक कमेटी गठित करके गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराई जाए

परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को निर्देश दिए कि जिन सेतुओं में एप्रोच रोड खराब है उनको तत्काल ठीक कराया जाए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की कक्षा 12 की छात्रा एक दिन की जिलाधिकारी प्रियांशी पांडेय ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मिशन शक्ति अभियान के फेज 5.0 के अंतर्गत मुझे एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया मैं बहुत खुश हूं लोगों की समस्याएं सुनी तथा जिला उद्योग समिति एवं 50 लाख से ऊपर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लिया जिससे मुझे भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली ।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Anuj Hanumat अनुज हनुमत बुन्देलखण्ड के जाबांज एवं तेजतर्रार पत्रकार हैं। श्री हनुमत धर्मनगरी चित्रकूट के पाठा इलाके के निवासी हैं। पूरब के आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे अनुज हनुमत पिछले आठ वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से सम्बंधित कई बड़े ब्रांड के साथ अनुज हनुमत काम कर चुके हैं। मौजूदा समय मे अनुज हनुमत देश के प्रतिष्ठित नेशनल चैनल JK news 24× 7 में कार्यरत हैं और Ground Zero वेब न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं। इसके साथ ही बुन्देखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें लखनऊ में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में चित्रकूट से "यूथ आइकॉन" का अवार्ड भी मिल चुका है। महात्मा गांधी और गणेश शंकर विद्यार्थी को अपना आदर्श मानने वाले श्री हनुमत की ग्रामीण पत्रकार पर अच्छी पकड़ है । इसके साथ ही देश के मिनी चम्बल कहे जाने वाले चित्रकूट के पाठा इलाके में जाबांज पत्रकारिता कर डकैतो को समाप्त करने में पुलिस की मदद की । मौजूदा समय मे श्री हनुमत पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं । कोरोना संकटकाल के दूसरे फेज में उनके नेतृत्व में संस्थान ने चित्रकूट के लगभग 15000 हजार आदिवासी परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री उपलब्ध कराई । इसके साथ ही संस्थान द्वारा पत्रकार साथियो को भी किट उपलब्ध कराई गई।