Chitrakoot News : पिरामल फाउंडेशन ने कसी कमर , गांवों में शुरू होगी मोहल्ला क्लासेज
देश के आकांक्षी जनपद चित्रकूट में ड्रॉप आउट बच्चों की शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने हेतु पिरामल फाउंडेशन ने मोहल्ले क्लासेज शुरू करने की पहल शुरू की है ।
पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान मे एक दिवसीय स्वयं सेवी कार्यशाला का आयोजन सोमवार को पिरामल कार्यालय मे संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में 25 स्वयं सेवी उपस्थित रहे जिन्हें संबंधित गाँव मे मोहल्ला क्लास चलाने के बारे में जागरूक किया गया। प्रबंधक अनिल शुक्ला ने बताया कि पंचायत led education कार्य क्रम के तहत जबकि विद्यालय गांव मे ही स्थित है, तो शिक्षा के लिए पंचायत की अपनी अहम भूमिका है, यदि गांव के लोग अपने बच्चों की शैक्षणिक स्थित को समझें उस पर चर्चा करें तो इससे विद्यालय और शिक्षक दोनों को सहयोग मिलेगा और पंचायत बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर होगा ।
ये गाँव के स्वयं सेवी अपने मोहल्ले मे जब कक्षाओं की शुरुवात करेंगे तो ड्रॉप आउट और शैक्षणिक स्तर दोनो की स्थिति मे सुधार होगा। युवा स्वयं सेवियों का एक कदम बड़ा बदलाव ला सकता है! पंचायत की इस स्वयं सेवी कार्यशाला मे ऐचवारा प्रधान व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला उपस्थित रहे. उन्होंने इस कदम हेतु संस्था की सराहना करते हुए स्वयं सेवियों से मोहल्ला क्लास के लिए पंचायत भवन उपयोग के लिए सलाह दी और उजाले के लिए आवश्यकतानुसार सोलर लाइट की व्यवस्था का भरोसा दिलाया
इस कार्यशाला में समाज सेवी व पत्रकार जिलाध्यक्ष अनुज हनुमत भी शामिल हुए. उन्होंने पाठा की पाठशाला का अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि चित्रकूट में ऐसे युवा स्वयं सेवी शिक्षा की दिशा मे एक नई अलख जगायेंगे, और बच्चों के सामूहिक विकास मे गति मिलेगी, उन्होंने स्वयं सेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंधक अनिल शुक्ल व संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम की सराहना की
उक्त अवसर पर प्रोग्राम लीडर प्रिया माथुर , गरिमा भारती, अनुपम पाण्डे, विजय,साथ मे स्वयं सेवियों के अतिरिक्त गांधी फेलो भी उपस्थित रहे.
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?