Navratra special : चित्रकूट के सुदूर जंगल में स्थित है प्राचीन आनंदी माता का मंदिर
नवरात्र के प्रथम दिन आज दर्शन करिए चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत सुदूर मरवरिया पहाड़ में स्थित प्राचीन देवी स्थल "आनंदी माता" (मरवरिया देवी ) । यह स्थल मानिकपुर से तकरीबन चार किमी दूर घने जंगल क्षेत्र के पहाड़ में स्थित है । मंदिर तक पहुंचने हेतु सीढियां बनी हुई हैं । यह प्राचीन स्थल मानिकपुर क्षेत्र की कुलदेवी के तौर पर पूजित है।
यहां मौजूद प्राचीन मूर्ति में माता रानी की साड़ी की छाप है। इस स्थान पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बताया जाता है की इस स्थान पर खास तौर पर पुत्र रत्न की प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही यहां मौजूद संत द्वारा पीलिया और डायबिटीज की भी जड़ी बूटी प्रदान की जाती है। यह भी मान्यता है आनंदी माता के दर्शन के बाद ही मैहर माता के दर्शन का लाभ है। फिलहाल यह स्थान बदहाली का शिकार है ।
टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के अंदर होने के चलते इस स्थल का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है । मंदिर भी जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। ग्रामीण चाहते हैं की आनंदी माता स्थान का जीर्णोद्धार कराया जाए क्योंकि इस साथ से हजारों लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?